9 जुलाई को विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। जो टीम यह मैच जीतेगी वो दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से फाइनल में खेलेगी। अब एक दिलचस्प बात सेमीफाइनल से पहले सामने आई है। वो बात यह कि भारत बिना सेमीफाइनल खेले भी World Cup 2019 के फाइनल में पहुंच सकती है। कारण जान के न्यूजीलैंड की टीम भी हैरान और परेशान होगी।
शनिवार को श्रीलंका को भारत ने हरा दिया और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से हार गया। इन दो मैचों के बाद जो गणित बना उसके हिसाब से भारतीय टीम 15 अंक के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया। जिसके बाद यह सुनिश्चित हो गया कि भारत का सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड से होगा और ऑस्ट्रेलिया से। सेमीफाइनल से ठीक पहले एक और चर्चा शुरु हो गई है। चर्चा का विषय ये है कि भारत सेमीफाइनल में एक भी गेंद फेंके बिना फाइनल में पहुंच जाएगा।
इंग्लैंड के मौसम विभाग द्वार यह अनुमान लगाया गया है कि 9 जून को जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल खेलेगी तब बारिश हो सकती है। तो भैया अगर मैच में बारिश हो जाती है तो मैच रद्द नहीं होगा। आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिेए रिजर्व डे की व्यवस्था की है। इसलिए अगर 9 को मैच रद्द होता है तो फिर 10 को फिर से मैच खेला जाएगा। अब एक और दिलचस्प बात बता दें आप को कि इंग्लैंड के मौसम विभाग के अनुसार 10 को भी बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच नहीं हो पाता है तो भारत सीधी फाइनल में पहुंच जाएगा। चूंकि भारत के अंक तालिका में सबसे ज्यादा रन हैं और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है इसलिए भारत मैच के ना होने पर भी World Cup के फाइनल में पहुंच जाएगा।