अमित यादव/सिवान : जिले में प्रशासन के लाख प्रयासों के वावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है. आए दिन अपराधियों द्वारा जिले में लूट चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ताजा घटना सिसवन थानाक्षेत्र के बघौना पंचायत की है जहाँ बीती रात्रि 11 बजे 15-20 की संख्या में आए डकैतों ने बघौना पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिवेणी सिंह के घर मे जमकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. घर के दरवाजे पर सो रहे त्रिवेणी सिंह के भाई माधव सिंह ने जब उनका विरोध किया तो के सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया. वही घर के अन्य सदस्य शोरगुल सुन जैसे ही घर के बाहर निकले तो डकैतों ने सबको बंदूक की नोक पर डरा कर एक कमरे में बंद कर दिया और घर मे जमकर लूट मचाई. मोटरसाईकल से आये डकैतों ने घर को चारों तरफ से घेर रखा था.
घरवालों का कहना है कि डकैतों ने घर मे रखे 7 लाख मूल्य के गहने की लूट की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिसवन थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई.