अमित यादव/बसंतपुर : जिले के बसंतपुर प्रखंड स्थित बसाँव पंचायत भवन पर लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्रदत सेवाएं (RTPS service) का शुभारंभ बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आसिफ के द्वारा फीता काट कर किया गया.
इस सेवा के शरू होने के बाद अब पंचायत के लोगो को जाति, निवास, आय तथा वृद्धा पेंशन का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा आसानी से पंचायतवासी इन सेवाओं का लाभ पंचायत में ही उठा सकते है.
वही इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, पंचायत के मुखिया सोनू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. वही लोगो ने कहा कि पंचायत के मुखिया सोनू सिंह के अथक प्रयास के बाद यह सेवा पंचायत में शुरू हुई है जिससे पंचायत के लोगो को RTPS सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए पंचायत के मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह को धन्यवाद दिया और सराहना की.