सांसद कविता को मंत्री बनाने की मांग ।
सिवान जिला मुख्यालय के पॉपुलर नर्सिंग होम में शुक्रवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता जीतेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जीतेश सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के क्षत्रिय समाज एनडीए प्रत्याशी को लोकसभा में भेजने का काम किया है ।उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अपील को क्षत्रिय समाज ने सम्मान दिया है व आगे भी देते रहेंगें ,इसलिये क्षत्रिय समाज मांग करता है कि कविता सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया जाये ताकि सिवान के विकास में और गति मिल सके ।महासभा के जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमारे वर्तमान सांसद में मंत्री बनने की योग्यता व अनुभव भी है । उन्होंने कहा कि सिवान के नाम को देश के मानचित्र में जोड़ने की अद्भुत क्षमता कविता सिंह के पास है ।इस मौके पर जदयू नेता झाम बाबा ,नीरज सिंह ,अंकित मिश्रा ,मनीष सिंह ,कुंदन सिंह ,मुन्ना सिंह ,महाराजा सिंह ,राजू राम ,अन्नू सिंह ,डॉ अमित चतुर्वेदी ,डॉ रमन चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में महासभा के लोग उपस्थित थे ।
हम सबकी वर्तमान सांसद में अद्भुत साहस व पराक्रम है ।योग्यता व वाक्पटुता भी है ।इसलिये माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया जाये कि जदयू की कोटा से श्रीमती कविता सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाये ताकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महिला शसक्तीकरण का अभियान धरातल पर पहुँचे ।हम सबके सांसद में अनुभव भी है और इसकी पात्रता भी है ।