Share
परवेज अख्तर/सिवान : प्रखंड मुख्यालय स्थित अांबेडकर सामुदायिक भवन में रविवार को अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि देश और राज्य सरकार संवैधानिक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य कर रही है। 13 प्रतिशत रोस्टर लागू कर तथा 10 प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण देकर अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सरकार हनन कर रही है। सरकार तानाशाही के बल पर संविधान को मिटाकर मनुस्मृति लागू करना चाहती है।

इसलिए हमें भी तैयार रहना होगा और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करना होगा, ताकि 13 प्रतिशत रोस्टर बंद हो सके और पुनः 200 प्रतिशत रोस्टर लागू हो सके एवं इस देश और संविधान को बचाया जा सके। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ प्रखंड-इकाई आंदर के प्रखंड
सचिव बृजकिशोर पासवान, कोषाध्यक्ष अविनाश रंजन, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य टुनटुन कुमार, राजपति कुमार, सूरज कुमार मांझी, गणेश राम तथा अन्य सभी सदस्य शामिल थे।
Facebook Comments
Related
