परवेज़ अख्तर/पचरुखी (सिवान): प्रखंड के बड़कागांव एसएच 73 पर बाजार के आगे एक ढाबा से शुक्रवार को पुलिस ने लावारिस स्थित में एक धूप लदा ट्रक बरामद किया। शुक्रवार की सुबह सराय थाना प्रभारी कुमार वैभव ने बताया कि पटना मसौढ़ी के इंस्पेक्टर सीताराम साह ने फोन पर बताया कि एक ट्रक जिस पर धूप लदा था वह गायब हो गया है ऐसी सूचना मिल रही है कि वह ट्रक सिवान में किसी हाइवे पर खड़ा है।

इसके बाद पुलिस ने जांच की तो एक लाइन ढाबा के सामने लावारिस स्थित में खड़े ट्रक की जब जांच की गई तो किसी ने कुछ भी बताया। इसके बाद जब नंबर का मिलान किया गया तो गायब ट्रक के नंबर से मिलान हुआ। पुलिस ने ट्रक की जब तलाशी ली तो ट्रक पर 20 बोरा धूप लदा हुआ था। उसे पुलिस ने जब्त कर पटना सूचित कर दिया।
