अमित यादव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे कौशल विकास मिशन ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत उपलब्ध कोर्स युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे है. ऐसे में इस कार्यक्रम को साकार करने में गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के माधोपुर शर्मा मोड़ स्थित प्रकाश इंफोटेक भी लगा हुआ है.

कौशल विकास मिशन के तहत 10 वी पास हज़ारो छात्र-छात्राएं इस संस्थान में हुनरमंद बनाये जा रहे है. इसी क्रम में छात्र-छत्राओं द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम और PMGDISHA कोर्स के सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर छात्र-छात्रओं के बीच KYP सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी बरौली, बरौली ब्लॉक प्रमुख, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, CSC जिला प्रबंधक रविशंकर यादव और संस्थान के प्रबंधक अजय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जहाँ मंच का संचालन रब्बू सर द्वारा किया गया वही समारोह में अवधेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, नारद प्रसाद, चितलाल प्रसाद, मुन्ना प्रसाद यादव के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राये उपस्थित थे.
