आज पंडित दीन दयाल विस्तार योजना के अंतर्गत बूथ संपर्क अभियान के तहत बड़हरिया प्रंखड के रोहरा मे बूथ नंबर 21और 22 पर भाजपा नेताओं ने जनसंपर्क किया। इस संपर्क अभियान मे जनधन योजना,उज्जवल योजना,मुद्रा योजना सहित बीमा सुरक्षा योजना पर लोगो से चर्चा कर उनका अनुभव जाना। लोगो से चर्चा से यह बात साफ दिख रहा है कि उज्जवल योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। कुछ योजनाएं का लोगो तक सपूर्ण जानकारी के अभाव है जिसकी वजह से लोग लाभ नही ले पा रहे है जैसे मुद्रा योजना,बीपीएल कार्ड धारको को प्रधानमंत्री अवासी योजना के अंतर्गत लोन मे बैंक नियम,कानून रूकावट डाल रहे है। शौचालय और जनधन योजना भी लोगो को प्रभावित कर रहा है। अटल पेंशन योजना और बीमा सुरक्षा योजना मे लोगो तक जानकारी का अभाव दिख रहा है। सुकन्या योजना का लाभ बहुत ही लोगो को मिल रहा है।
प्रतिपक्ष के नेता डाँ प्रेम कुमार, प्रदीप रोज, राहुल तिवारी विधायक व्यासदेव प्रसाद, मुकेश, सुधीर और भाजपा कार्यकर्ताओं संग कई जगहो पर चौपाल लगा लोगो तक केन्द्र सरकार के तीन साल के विकास कार्य पर चर्चा हुआ। मीडिया से बात करते हुए सांसद पुत्र हैप्पी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और सांसद श्री ओमप्रकाश यादव जी के प्रति सम्मान का अनुभव लोगो के बीच देखने को मिला। अब हम भाजपा कार्यकर्ता गर्व से कह सकते है कि “मेरा देश बदल रहा है,आगे बढ़ रहा है”

मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर लगा चौपाल
Facebook Comments