सिवान: रघुनाथपुर में पिता ने अपने ही पुत्र की भाला घोप कर हत्या कर दी. सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में हत्या हुआ है.

.
इधर एक के बाद एक करके फरवरी माह में रघुनाथुपर में तीन हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। इन घटनाओं में एक शिक्षक की गोली मारकर, दूसरे की धारदार हथियार और तीसरी घटना में दस वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या शामिल है। रघुनाथुपर में सिर्फ हत्याएं नहीं, बल्कि वहां के बाजार में चोरों द्वारा आए दिन दुकानों में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है। –
